बिहार में खाकी हुई दागदार, शराब बेचने के आरोप में दरोगा गिरफ्तार

बिहार में खाकी हुई दागदार, शराब बेचने के आरोप में दरोगा गिरफ्तार

पटना
बिहार में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. यहां सीतामढ़ी के नगर थाना पुलिस पर शराब बेचने का आरोप लगा है. पटना से आई टीम ने नगर थाने में जब जांच की तो वहां जब्त की गई शराब से ज्यादा मालखाने में शराब पाई गई है. जांच से यह स्पष्ट हो गया कि रेड में जो शराब बरामद की जाती थी, उससे कम शराब केस में दर्शाई जाती थी.

इस मामले मे जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई. जिसमें सीतामढ़ी के नगर कोतवाल सुबोध कुमार मिश्रा और दारोगा प्रमोद कुमार को सस्पेन्ड कर दिया गया. इतना ही नहीं, मामले को लेकर तिरहूत रेन्ज के आईजी के निर्देश पर नगर थाने मे केस दर्ज किया गया. जिसके बाद दारोगा प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में नगर थाना क्षेत्र में गश्त करने वाले क्यूआरटी टीम के कई पुलिसकर्मी पर भी गाज गिरने की खबर है.

सीतामढ़ी के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर थाना पुलिस शराब बेचने का काम कर रही है. इसी सूचना पर पटना से आई टीम ने छापा मारकर जांच की. जांच में पाया गया कि थाना पुलिस जब्त की गई शराब की मात्रा केस दर्ज करते समय पुलिसवाले कम दिखाते थे.