बिहार में चमकी बुखार ने तीन और बच्चों की ली जान, 141 पहुंचा मौत का आंकड़ा

बिहार में चमकी बुखार ने तीन और बच्चों की ली जान, 141 पहुंचा मौत का आंकड़ा

पटना 
बिहार में चमकी बुखार यानि इन्सेफेलाइटिस का कहर लगातार जारी है. बुधवार को मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में दो और बेतिया में एक बच्चे की मौत हो गई जिससे मौत का आंकड़ा 113 हो चुका है वहीं पूरे बिहार में चमकी बुखार से होने वाली मौत का आंकड़ा 141 हो गया है.

अकेले मुजफ्फरपुर के दो अस्पतालों में कुल 112 बच्चों की मौत हुई है वहीं 29 मौतें राज्य के अन्य जिलों में हुई है. बुधवार की सुबह से ही मुजफ्फरपुर में बच्चों के अस्पताल आने का सिलसिला जारी है और 25 बच्चे भर्ती किए गए हैं. बीमार बच्चों की बात करें तो ये संख्या 500 पार हो गया है. SKMCH और केजरीवाल अस्पताल में अभी भी 183 बच्चे इलाजरत हैं.

मुजफ्फरपुर में 113 बच्चों की मौत, हाजीपुर में अबतक 11 बच्चों की मौत, समस्तीपुर में अबतक 5 बच्चों की मौत, मोतिहारी में अबतक 5 बच्चों की हुई मौत, पटना के PMCH में 1 बच्चे की हुई मौत, शिवहर में AES से 2 बच्चों की हुई मौत, बेगूसराय में AES से एक बच्चे की मौत, भोजपुर में AES से एक मासूम की मौत, सीवान में AES से एक बच्चे की मौत, बेतिया में AES से एक बच्चे की हुई मौत.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया था. इस दौरे के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सीएम ने SKMCH के हर बेड पर जाकर जानकारी ली गई है अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं है बावजूद इसके पटना के पीएमसीएच और दरभंगा के डीएमसीएच से चिकित्सक भेजे जा रहे हैं. शाम तक ही आठ और डॉक्टर अस्पताल पहुंच जाएंगे. मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि एसकेएमसीएच को 2500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा. इसके तहत 1500 बेड की व्यवस्था अगले वर्ष तक ही कर ली जाएगी.