बिहार में समाज कल्याण विभाग में 79 पदों पर होंगी भर्तियां
नई दिल्ली
समाज कल्याण विभाग, बिहार ने विभिन्न श्रेणी के 79 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत लेखा अधिकारी, लेखाकार, लेखा सहायक, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, परामर्शी समेत अन्य कई पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां राज्य बाल संरक्षण समिति के अंतर्गत अनुबंध पर भरे जाएंगे। हर प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार के मूल निवासियों को दिया जाएगा। अन्य राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2019 है।
लेखा अधिकारी, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइनेंस में एमबीए/ एमकॉम डिग्री हो या बीकॉम के साथ सीए (इंटर) परीक्षा पास की हो।
’ इसके साथ उम्मीदवारों को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी हो और टेली सॉफ्टवेयर पर कार्य करना आता हो।
’ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 32,704 रुपये।
लेखाकार, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
’ साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतन : 24,304 रुपये।
लेखा सहायक, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीकॉम डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो साल का अनुभव हो।
वेतन : 20,160 रुपये।
विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी/ सोशल वर्क में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा
’ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ चाइल्ड प्रोटेक्शन/ काउंर्सिंलग/किमीनोलॉजी विषय में पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
’ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
वेतन : 24,304 रुपये।