बीजेपी प्रत्याशी का जमकर विरोध, महिला ने दी जूते का हार पहनाने की धमकी

बीजेपी प्रत्याशी का जमकर विरोध, महिला ने दी जूते का हार पहनाने की धमकी

इंदौर
नामांकन के बाद अब प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव अभियान के तहत प्रचार करने में जुट गए हैं। शहर की इंदौर-1 सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता भी जनता के बीच जाकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। लेकिन इस बार उम्मीदवारों को विकासकार्य नहीं होने से नाराज मतदाताओं के गुस्से का शिकार भी होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक अॉडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला जनसंपर्क पर निकले सुदर्शन गुप्ता को जूतों का हार पहनाने की धमकी देती सुनाई दे रही है। गुप्ता और महिला के बीच जमकर बहस हो रही है। जिससे नाराज गुप्ता कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमें आपका वोट नहीं चाहिए। 

जाननकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक अॉडियो वायरल हो रहा है। जनसंपर्क पर निकले भाजाप प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता एक महिला के आक्रोश का शिकार हो गए। तीन मिनट लंबे अॉडियों क्लिप में गुप्ता यह कहते सुनाई दे रहें हैं कि हम इस क्षेत्र में आएंगे और दस बार जीतेंगे। तुम हमें वोट मत देना। महिला किसी कॉल को काटने से नाराज होकर वर्तमान विधायक को खरी खोटी कहती सुनाई दे रही है। वह उनसे कह रही है कि आप लोग सिर्फ चुनाव के समय यहां आते हो लेकिन जीतने के बाद फिर नहीं आते। अन्य लोग भी विधायक को बाते सुनाई दे रहे हैं। विधायक गुस्से में जवाब देते सुनाई दे रहे हैं कि वह दस बार इस इलाके में आएं हैं। लेकिन क्या वह घंटी बजा कर लोगों को बाहर मिलने के बुलाएं। वह जनता से कह रहे हैं कि यह तमीज है विधायक से बात करने की। इसे लेकर लोग और उखड़ गए और उन्हें जमकर सुनाई। 

गौरतलब है कि जीत हासिल करने के बाद से जनता के बीच नहीं जाने वाले विधायकों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई शहरों में इस तरह की घटना सामने आ रही हैं। नीमच में भी जनता ने नेताओं को खिलाफ मोर्चा खोल दिया और चप्पल से पिटाई करने की बात तक कह दी। वहीं, मुरैना में भी एक प्रत्याशी को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। प्रदेश में दो नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। नौ नवंबर को अंतिम दिन था। जिसके बाद अब नेता अपने अपने क्षेत्रओं में जनसंपर्क कर रहे हैं। 28 नवंबर को प्रदेश में सभी 230 सीटों पर मतदान होना है।