बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगेगी मुहर

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगेगी मुहर

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर मची खींचतान पर आज विराम लग सकता है. शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में ये अहम बैठक होगी. इसी बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष के नाम का एलान करने के लिए दिल्ली से थावरचंद गहलोत और अनिल जैन रायपुर पहुंच चुके है. भाजपा ने दोनों नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया है.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए गुरुवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को रद्द कर दी गई थी. केन्द्रीय पर्वेक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण बैठक रद्द होना बताया जा रहा है. अब पार्टी ने काफी मंथन के बाद थावरचंद गहलोत और अनिल जैन को पर्यवेक्षक बनाया है. गौरतलब हो कि भाजपा में कई विधायक नेता प्रतिपक्ष के दावेदार की दौड़ में शामिल हैं. इस लिस्ट में खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नाम शामिल है. इनके अलावा बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, ननकीराम कंवर, नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में है. ऐसा माना जार रहा है कि इन्ही में से किसी एक पर विधायक दल अपने नेता के तौर पर मुहर लगाएगा.