बीयू की आंसरशीट में होगी आठ पेज की कटौती, बचेगा एक रूपए

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय परीक्षाओं में उपयोग होने वाली 40 पेज की आंसरशीट में आठ पेजों की कटौती की जा रही है। दिसंबर में शुरू होने वाली परीक्षाओं में पेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को 32 पेज की आंसरशीट दी जाएगी। उत्तर लिखने पर आंशरसीट के पेज कम पढ़ने पर विद्यार्थियों को जरूरत के मुताबिक 12 पेज की सप्लीमेंट्री शीट भी दी जाएगी।
परीक्षा के लिए बीयू 30 लाख आंसरशीट खरीदने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजभवन में हुई समन्वय समिति की बैठक में 32 पेज की आंशरशीट बनाने का निर्णय हुआ था। बीयू के पहले भोज में भी 32 पेज की आंसरशीट करने की व्यवस्था जमा चुका है। इससे परीक्षा खर्च भी कम होगा। इससे प्रत्येक आंंसरशीट पर एक रुपए की वजत होगी।