74.61% वोटिंग के साथ MP में शांति से निपटा मतदान, बूथ कैप्चरिंग की घटना नहीं : EC

भोपाल
मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक निपट गया. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 74.61 फीसदी मतदान हुआ. ये आंकड़ा शाम 6 बजे तक का है. 5 बजे से पहले मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता अभी वोटिंग कर रहे हैं, इसलिए मतदान का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा.
भोपाल में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. आयोग के मुताबिक इस बार 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2 फीसद ज़्यादा वोटिंग हुई. 2013 में 72.13 फीसदी मतदान हुआ था.
आयोग ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बूथ कैप्चरिंग की कोई घटना नहीं हुई.कई जगह EVM और VVPAT में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं. उसके बाद 2126 VVPAT और 883 EVM बदली गयीं. भोपाल में 53 ईवीएम, 54 कंट्रोल यूनिट और 74 VVPAT बदले गए.
मतदान के दौरान आयोग को 386 शिकायतें मिलीं. सभी का फौरन निपटारा कर दिया गया. मतदान के दौरान धार,इंदौर और गुना में ा लोगों की मौत हुई. इनमें से दो मतदान कर्मचारी और एक मतदाता था.
नक्सल प्रभावित बालाघाट ज़िले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. यहां परसवाड़ा में 80.05%, बैहर में 78.8 % और लांजी में 79.09 % मतदान हुआ.
विदिशा में 66%, पन्ना- 70%, धार- 68%,राजगढ़ में 73%, मंडला- 66%, रीवा- 66% मतदान
दतिया- 70%, बड़वानी- 75.67%, टीकमगढ़- 69%, सागर में 64%, नीमच में 72.66%, आगर-मालवा में 78% मतदान रिकॉर्ड किया गया.
झाबुआ में 65.12%, अशोकनगर में 73%, खंडवा- 64.5%,उमरिया- 65% मतदान,इंदौर 63.7%, सीधी में 66%, छतरपुर में 63% मतदान हुआ. इसके अलावा उज्जैन- 69%, अनूपपुर- 70% मतदान
अलीराजपुर- 64.94%, होशंगाबाद- 70%, गुना- 70% मतदान,हरदा में 68%, बैतूल में 69%, ग्वालियर में 57%, बुरहानपुर में 75%, दमोह में 66%, नरसिंहपुर- 72%,भोपाल- 58%, डिंडौरी में 71%, दतिया में 51% बालाघाट- 75%, सीहोर- 69%, छिंदवाड़ा- 75%,सतना में 61%, देवास में 71.35%, सिवनी में 78% ,शिवपुरी में 70%, भिंड- 62%, रतलाम में 72% ,मंदसौर में 72%, खरगोन में 73% मतदान
जबलपुर में 62%, कटनी में 66%, श्योपुर- 72%,रायसेन- 66%, सिंगरौली- 66%, मुरैना- 65% मतदान
शहडोल- 69%, शाजापुर में 75% मतदान हुआ.