बैतूल: मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतरे

बैतूल
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गये। सूत्रों के अनुसार मरामझिरी स्टेशन पर दोपहर में मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतरे गए। मरामझिरी स्टेशन के पास अप ट्रैक पर हुई इस घटना के बाद रेलवे का महक़मा मरामझिरी स्टेशन पर पंहुच गया। राहत कार्य शुरू कर रेलवे यातायात सुचारू करने के प्रयास जारी है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कई यात्री गाड़िया देरी से चल रही है। इन गाड़ियों को बैतूल बरसाली और आमला रेलवे स्टेशनों पर घण्टो खड़ी रही। ज्ञात हो कि 6 दिन पहले 26 नवंबर को भी इसी जगह उतरे थे मालगाड़ी के इंजन और डब्बे।