बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, उड़े परखच्चे, 4 की मौत, 3 मासूम बच्चे घायल
रीवा
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बोलेरो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही 2 बच्चे घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वही शवों को पीएम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। हादसा कैसे हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, हादसा मनगवां के मढ़ी गांव में हुआ है। इलाहाबाद मंनगवा नेशनल हाइवे बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 मासूमों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो सवार सभी लोग इलाहाबाद के रहने वाले हैं जो मैहर के माता रानी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था, जिस वजह से यह बड़ा हादसा हुआ। अन्य मृतकों के नाम का पता नहीं चला है। टक्कर इतनी तेज हुई कि मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया। कार ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था। सूचना मिलने के बाद मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद डायर 100 की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और घायल बच्चों को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। मृतकों के शवों को मनगवां अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।कार ड्राइवर के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है, जिसमें नीरज सिंह पिता राजेश कुमार सिंह निवासी बगाई खुर्द इलाहाबाद लिखा हुआ है। पुलिस सभी की पहचान करने में जुटी है।