मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले में कल से क्रमशः154 पुलिस कर्मी साप्ताहिक अवकाश पर

मुख्यमंत्री कमलनाथ के जिले में कल से क्रमशः154 पुलिस कर्मी साप्ताहिक अवकाश पर

छिंदवाड़ा

मध्प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस कर्मियों के सप्ताहिक अवकाश के आदेश को  छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने लागू करते हूए बतलाया कि हमारे यहां पूरे ज़िले में 1082 पुलिस कर्मचारी है प्रतिदिन 154 पुलिस कर्मी सप्ताह में एक दिन छुट्टी पर रहेंगे जो कि रोस्टर  आधारित होगी,महत्वपूर्ण परिस्थिति या कानून व्यवस्था को देखते हूए अवकाश स्थगित किया जा सकता है उक्त अवकाश आगे लागू होगा।

कल से अवकाश मिल रहे पुलिसकर्मी अच्छा महसूस कर रहे है।