बड़वानी में जीप और बस में भीषण टक्कर, 4 की मौत व 10 से ज्यादा घायल

बड़वानी
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार को जीप और बस की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना निवाली इलाके की है. पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बता दें कि बस का ड्राइवर केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि जीप में सवार लोग अंबाडा कुक्षी (धार) के निवासी हैं. ये कुक्षी से तोरणमाल जा रहे थे. निवाली के पास खड़ीखाम घाट में जीप और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. बस खेतिया से इंदौर जा रही थी। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
मिली जानकारी के मुताबिक खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर खड़ीखाम घाट पर टक्कर हुई है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त जीप में कुल कितने लोग सवार थे.