भगवान राम की मूर्ति लगाने के लिए गुजरात से समझौता करेगा उत्तर प्रदेश

भगवान राम की मूर्ति लगाने के लिए गुजरात से समझौता करेगा उत्तर प्रदेश

 
लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में भगवान राम की विशाल मूर्ति लगाने के लिए गुजरात सरकार से समझौता करेगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार रात हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला किया गया। गुजरात सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत होंगे।

उन्होंने बताया कि मूॢत स्थापना के लिए अयोध्या के जिलाधिकारी ने 28.2824 हेक्टेअर भूमि चिन्हित की है। डीपीआर बनाने, जमीन खरीद जैसे कार्यों के लिए कैबिनेट ने 200 करोड़ रूपये को मंजूरी दी। मूर्ति के आसपास के क्षेत्र में डिजिटल संग्रहालय होगा। पुस्तकालय, पार्किंग, खानपान सुविधा भी होगी।