भतीजे ने चाचा और चाची समेत तीन को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार

हरदा
हरदा जिले के बेड़िया गांव में रविवार की देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. आरोपी ने घर मे घुसकर सो रहे चाचा और चाची समेत तीन लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी रामकृष्ण लखोरे को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. जिले के सिराली थाना क्षेत्र में हुए इस तिहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई. एक ही परिवार के सदस्य भैयालाल लखोरे, उनकी कुसुम बाई और उनके पोते आदित्य की देर रात उनके भतीजे रामकृष्ण ने हत्या कर दी. आरोपी रामकृष्ण ने परिवार में आपसी रंजिश चल रही थी. आरोपी रामकृष्ण ने तीनों की हत्या के बाद परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला करना चाहा लेकिन सबने भागकर अपनी जान बचाई.
परिवार की एक महिला ने पूरा घटनाक्रम पड़ोसियों को बताया तब इस लोगों को इसकी जानकारी मिली. घटना के खबर फैलते ही गांव में लोगों का जमघट लग गया था. पुलिस अधिकारियों ने गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ित के घरों पर पुलिस बल की तैनाती की. घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया रवाना कराया. एसपी ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे घटना की जानकारी ली जा रही है.