भय्यू महाराज कार के फर्जी ट्रांसफर मामले में बयान दर्ज कराने आरटीओ पहुंचे ट्रस्ट सचिव

भय्यू महाराज कार के फर्जी ट्रांसफर मामले में बयान दर्ज कराने आरटीओ पहुंचे ट्रस्ट सचिव

इंदौर
 राष्ट्रसंत भय्यू महाराज की कार के फर्जी ट्रांसफर मामले में सोमवार को बयान दर्ज करवाने श्री सदगुरु दत्त धार्मिक व पारमार्थिक ट्रस्ट के सचिव तुषार पाटिल करवाने के लिए आरटीओ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एआरटीओ को दिए बयान में साफ तौर पर कहा कि उन्हें महाराज की कार के ट्रांसफर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही उन्होंने किसी भी ट्रंासफर आवेदन पर हस्ताक्षर किए हैं। मुझे जानकारी मिली है कि मेरी फर्जी साइन की गई है, इसलिए मैं पहले ट्रंासफर आवेदन संबंधित सत्यापित दस्तावेज देखना चाहूंगा। इस पर एआरटीओ ने उन्हें इसके लिए लिखित आवेदन देने के लिए कहा। इस पर उन्होंने हाथोहाथ आवेदन दे दिया। इस पर पाटिल को मंगलवार को सत्यापित प्रति देखने के लिए बुलाया है। वहीं, सोमवार को मामले में मयूरेश पिंगले को भी बयान के लिए बुलाया है। सदगुरु दत्त धार्मिक व पारमार्थिक ट्रस्ट के सचिव तुषार पाटिल ने बगैर जानकारी दिए कार के नाम ट्रांसफर को लेकर आरटीओ में आपत्ति भी दर्ज करवाई थी।

यह है मामला
महाराज ने फरवरी में एक कार खरीदी, जिसे 7 फरवरी को सदगुरु दत्त धार्मिक व पारमार्थिक ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड किया था। कार एमपी09 सीएक्स 7477 को महाराज की मौत के कुछ दिन बाद ही 23 जून को पीएमएस रियल एस्टेट प्रालि के नाम पर ट्रांसफर करवाया गया। यह कंपनी भाजयुमो के मयूरेश पिंगले की है। यह काम यहां पदस्थ बाबू देवेंद्र बनवारिया ने किया था, जिस पर भी जांच बैठा दी गई है। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया बयान होने के बाद स्थिति साफ होगी।