डेटा चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार
इंदौर
मध्यप्रदेश के इंदौर की सायबर सेल पुुुलिस ने डेटा चुराने के मामले में आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इंदौर सायबर सेल के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि 30 मई 2018 को एक निजी कम्पनी के संचालक ने उनके सेटअप मैनेजर के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत जांच में सही पाये जाने पर आज सचिन सिंह सिसोदिया (30) निवासी महू (इंदौर) को गिरफ्तार किया है। सचिन पर नियोक्ता द्वारा कंपनीहित में दिया गया डिजिटल डेटा चुराने का आरोप है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन और अन्य सामान जप्त किया है।