भल्लालदेव' से तृषा था तृषा का अफेयर

चेन्नई

तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई, 1983 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. तृषा साउथ फिल्मों में मुख्य रूप से सक्रिय रहीं इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमाया. तृषा तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं.

तृषा की बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म खट्टा-मीठा थी. फिल्म में उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था. इस कॉमेडी फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार लीड रोल में थे.

पिछले साल सेलेब्स की एक पार्टी की तस्वीरें लीक हुई थीं जिसमें धनुष के अलावा तृषा और राम्या कृष्णन भी शामिल थीं. तृषा के प्राइवेट लाइफ की बात करें तो उनके रोमांस की अफवाह बाहुबली फेम एक्टर भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबाती के साथ रही है.

इसके अलावा साल 2015 के जनवरी महीने में एक बिजनेसमैन वरुण मनियन से तृषा की सगाई भी हुई थी. हालांकि उसी वर्ष के मई महीने में दोनों की सगाई टूट भी गई थी.

अपने करियर में तृषा अबतक कुल 4 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने एक नंदी अवॉर्ड और एक इंटरनेशनल साउथ फिल्म अवॉर्ड भी जीता है.