भाजपा ने 14 सालों में जनता को लूटा, अब वही पैसा चुनाव में बांट रही : अजय सिंह
सीधी
प्रदेश में विगत साढे 14 वर्षों से भाजपा की सरकार है और अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए जनता से लूटा गया धन अब चुनाव को देखते हुए लाली पाप की तरह बांटने की कोशिश की जा रही है। किसानों मजदूरों गरीबों और हरिजन, आदिवासियों को बिजली के झूठे प्रकरणों में जेल भेजने वाली भाजपा सरकार अब चुनाव के चलते बिजली बिल माफी का ढोंग रच रही है। यह बात नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहीं।
दरअसल, अजय सिंह शुक्रवार शाम को सीधी विधानसभा में अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।इस मौके पर अजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कार्यकार्यताओ को गांव गांव जाकर भजपा की नाकामियां और भ्रस्टाचार को उजागर करने को कहा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ऐसी घोषणाओं की सूची बनाने के लिए भी कहा जो उन्होंने जिले के विभिन्न अंचलों की सभाओं में की थी और उनका पालन आज तक नहीं हो सका। इसके अलावा साथ ही उन्होंने बेरोजगार युवकों की पंचायत वार सूची बनाने के लिए भी कहा ताकि कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके ।

bhavtarini.com@gmail.com

