भाजपा राज में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दुर्गति: राहुल गांधी
लखनऊ
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के आगरा में एक छात्रा को जिंदा जलाने की घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी राज में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की दुर्गति बन चुकी है।
गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि भाजपा राज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की इससे बुरी दुर्गति और क्या हो सकती है कि पढ़ने जाने वाली बेटी को असामाजिक तत्व आग लगा दें और कानून व्यवस्था मुंह ताकती रहे। उन्होंने कहा, ‘‘आगरा की छात्रा के साथ हुई घटना दिल दहला देने वाली है।
गौरतलब है कि आगरा में गत मंगलवार को दो लोगों ने 10वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इस लड़की की मौत हो गई