भारत का अभियान पिस्टल शूटिंग में समाप्त, मनु भाकर 25m फाइनल में नहीं पहुंची

टोक्यो
ओलंपिक 2020 में भारत के लिए शूटिंग बुरी तरह हताश करने वाला अभियान साबित हुआ है। पहले ही पिस्टल शूटिंग के 10मीटर अभियान से बाहर हो चुका भारत अब 25मीटर पिस्टल में भी फाइनल में क्वालिफाई करने में नाकामयाब रहा है। इसका मतलब यह है कि ओलंपिक पिस्टल शूटिंग में भारत का अभियान समाप्त हो चुका है। 25मीटर पिस्टल की रैपिड स्टेज में मनु भाकर ने 290 स्कोर किया जिसके चलते उन्हें कुल 582 (प्रिसिजन में 292 और रैपिड में 290 शॉट) दिए। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह नहीं बना पाई। टॉप 8 में बने रहने के लिए 584 रन चाहिए थे। जबकि राही सरनोबत पहले ही से बाहर हो गईं, उन्होंने केवल 573 का स्कोर किया। मनु भाकर कुल मिलाकर 15वें नंबर पर रहीं। केवल टॉप-8 स्थानों की हो फाइनल के लिए टिकट मिलता है।
लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में भारत के पिस्टल निशानेबाज बिना पदक के स्वदेश लौट आए। सौरभ चौधरी एकमात्र भारतीय थे जिन्होंने टोक्यो खेलों में पिस्टल शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी। सौरभ, मनु भाकर और अभिषेक वर्मा जैसे खिलाड़ियों से काफी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन यह बहुत बड़ी निराशा है। अब शूटिंग में भारत के लिए केवल राइफल के कुछ इवेंट बचे हैं। कोरोनावायरस के फैलने से पहले मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने बहुत उम्मीद जताई थी, लेकिन वह ओलंपिक के दबाव को पढ़ने में साफ तौर पर नाकाम रहे। वे सिंगल के साथ-साथ मिक्स इवेंट में भी फेल हुए यही हाल बाकियों का रहा, सब एक ही तरह से निराश करके जाते रहे। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया है वे इन सब हार का एसेसमेंट करेंगे और उसके बाद जो भी निचोड़ निकलेगा उसके हिसाब से कदम उठाए जाएंगे।