भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ वक्त बिता रहे विक्की

मुंबई
अभिनेता विक्की कौशल(Vicky Kaushal) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में भारत-चीन सीमा (Indo-China border) पर भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिता रहे हैं जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राईक’ के अभिनेता ने जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘‘अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका पाकर काफी खुश हूं। जय जवान, जय किसान।’’
अगर काम की बात करें तो विक्की पर्दे पर उधम सिंह की कहानी को जीवंत करने की तैयारी में हैं।
इसके साथ ही ‘मसान’ के अभिनेता पीरियड ड्रामा ‘तख्त’, ‘भूत पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप’ में नजर आएंगे।