‘साथ निभाना साथिया’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के बाद काजल...
मुंबई
‘साथ निभाना साथिया’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में काम करने के बाद अभिनेत्री काजल पिसल कॉमेडी शो करना चाहती हैं।
काजल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आजकल सभी शो एक जैसे लगते हैं जिनकी कहानियां मिलती जुलती हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी और जीवन से जुड़े हंसी मजाक वाले शो बेहतरीन है। मेरी हमेशा से स्टैंड-अप कॉमेडी में दिलचस्पी रही है, जैसे ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’।’’
काजल के अनुसार, कॉमेडी किसी भी व्यक्ति की रचनात्मकता में सुधार लाती है।
उन्होंने कहा, ‘‘स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए, आपसे प्रस्तुति के लिए अपनी सामग्री तैयार करने की उम्मीद की जाती है। शायद ही कभी होता है, जब आप डेस्क पर लिखते हैं। कॉमेडी आपके दिमाग में कभी भी आ सकती है जब आप ड्राइविंग कर रहे हों या जब आप सोने की तैयारी कर रहे हों। इस तरह की गतिविधि एक्सरसाइज की तरह है, जितना अधिक आप अपने मस्तिष्क का प्रयोग करेंगे उतना ही यह बेहतर होगी।’’