भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरी हार, बैडमिंटन में पीवी सिंधु नॉकआउट में पहुंचीं

नई दिल्ली
टोक्यो ओलंपिक 2020 के छठे दिन यानि के बुधवार को भारतीय महिला हॉकी को अपने तीसरे पूल ए के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को मात दी। तीरंदाज में तरुणदीप राय पुरुषों के व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम 16 वर्ग में पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी अपना मुकाबला जीतकर नॉकआउट में पहुंच गई हैं। भारतीय रोवर अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह लाइटवेट मेन्स डबल स्कल्स के रेपेचेज सेमीफाइनल ए/बी में छठे नंबर पर रहे।
सेलिंग और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी अपना दावा पेश करेंगे। ओलंपिक में डेब्यू करने वाली मुक्केबाज पूजा रानी भी रिंग में उतरेंगी। रोइंग में अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह मेंस डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 में छठे नंबर पर रहे। भारतीय जोड़ी ने 6:24.41 का टाइमिंग निकाला। ओलंपिक में भारतीय जोड़ी का अब तक का यह बेस्ट प्रदर्शन है। हॉकी में भारतीय महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन से हार गई है जबकि बैडमिंटन में भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु नॉकआउट में पहुंच गई हैं। सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 21-9, 21-16 से मात दी।