भारतीय यूजर्स की निजता से नहीं होगा कोई समझौता: व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप के प्रेसिडेंट क्रिस डैनियल्स ने बुधवार को कहा कि अपने उत्पाद की रोजमर्रा के जीवन में बातचीत के लिए उपयोगिता को बरकरार रखने के लिए कंपनी सुरक्षा व निजता संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी ने साथ ही इंवेस्ट इंडिया के साथ अपनी साझेदारी की भी घोषणा की है, जिससे उद्यमियों व सूक्ष्म व मध्यम उद्यमों को उनका कारोबार बढ़ाने में मद्द मिल सके। हाल ही में भारतीय सरकार द्वारा झूठे संदेशों से निपटने वाली प्रणाली का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था।
डेनियल्स ने कहा कि हम कंपनी को सादगी, गुणवत्ता, सुरक्षा व निजता जैसे चार आदर्शों पर केंद्रित रखेंगे। हम कंपनी में जो भी करते हैं वह इन्हीं आदर्शों पर आधारित होता है, और हम इन्हें ग्राहकों तक पहुंचा सके जिससे हमारे उत्पाद की उपयोगिता रोजमर्रा की बातचीत के लिए बना रहे। व्हाट्सऐप के 1.3 अरब लोगों के यूजर बेस में 20 करोड़ से अधिक लोग तो भारतीय ही है, जिससे भारत इसके लिए अकेला सबसे बड़ा बाजार बन जाता है।
भारतीय सरकार व्हाट्सऐप से बार-बार अपनी प्रणाली में ऐसा तंत्र लगाने के लिए कह रही है, जिससे झूठे संदेशों को बनाने वालों तक पहुंचा जा सके। इसके परिणाम स्वरूप कई बड़े आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। हालांकि व्हाट्सऐप पर ने इस प्रस्ताव को ग्राहकों की निजता को खत्म होने के डर से ठुकरा दिया है।

bhavtarini.com@gmail.com 
