केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार- राहुल गांधी में नेता के गुण नहीं
नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव में एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राहुल को 15 मिनट में कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां गिनाने की चुनौती के जवाब में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार का किसानों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इसमें राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को न किसान के बारे पता है, न फसल का पता है और न उन्हें बीमा के बारे में पता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ सबसे बड़ी मजबूरी है कि वह नेचुरल लीडर नहीं हैं. उन्हें दुनियादारी के बारे में कुछ पता ही नहीं होता है.
मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी किसानों की समस्या से भी ठीक तरीके से वाकिफ नहीं हैं. उन्हें तो सिनेमा के एक्टर की तरह डायरेक्टर पीछे से लिखकर देता है और वह तोते की तरह रटा-रटाया शब्द बोलते हैं. अगर हिम्मत है तो राहुल गांधी में 15 मिनट अपनी कर्नाटक सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में योगदान देने में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 'असफल' करार देते हुए कहा था कि वर्तमान सरकार में एक ओर जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को परेशानी हो रही है वहीं दूसरी ओर निजी बीमा कंपनियां खूब मुनाफा कमा रही हैं.
कर्नाटक में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे राहुल ने ट्वीट किया, ''कर्नाटक के कृषि क्षेत्र में मोदी का रिपोर्ट कार्ड: राज्य सरकार ने किसानों के 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, लेकिन इसमें केंद्र का योगदान शून्य रहा.'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है.''
जिन्ना इस देश में मंजूर नहीं
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की फोटो को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिरिराज सिंह ने भी एएमयू में लगी जिन्ना की फोटो को लेकर कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, इस देश में जिन्ना की फोटो या उनका नाम कतई मंजूर नहीं है. जिन्ना देश के टुकड़े करने के लिए जाने जाते हैं.