भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, पथराव

भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग, पथराव

आरा    
भोजपुर के सहार ब्लॉक के चौरी थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आशंकित गंज के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात्रि में घेर कर चार कथित चोरों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ कर चौरी थाना पुलिस के हवाले किया।पुलिस द्वारा उन्हें चोर मानने से इनकार करने व राहगीर बताने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह ही चौरी थाने का घेराव कर दिया। देखते ही देखते करीब दो हजार की संख्या में ग्रामीणों ने जुटकर थाने पर घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच थाने पर से पुलिस की ओर से करीब दस राउंड हवाई फायरिंग की गई। इस पर हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण भड़क गए। इसके बाद पब्लिक और पुलिस के बीच दोनों ओर से पथराव शुरू कर दिया गया।पब्लिक एसपी और डीएसपी को थाना पर बुलाने की मांग पर दो घंटे से घेराव कर रहे हैं। पब्लिक थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़े हैं।