भेल ने 800 मेगावाट की ताप बिजली इकाई 46 माह में लगाई

भेल ने 800 मेगावाट की ताप बिजली इकाई 46 माह में लगाई

नयी दिल्ली
 सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने तेलंगाना राज्य विद्युत उत्पादन निगम (टीएसजेनको) की 800 मेगावाट क्षमता की एक इकाई को 46 माह में बना कर चालू किया है। यह एक कीर्तिमान बताया गया है। भेल की एक विज्ञप्ति के अनुसार टीएसजेनको की यह इकाई कोतगुदेम थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) में स्थापित की गयी है। 

भेल ने यह परियोजना ईपीसी आधार पर बनायी है जिसमें अभियांत्रिकी सेवाएं, सामान की खरीद और निर्माण का काम, सबकुछ आता है।    भेल के बयान में कहा गया है कि, ‘ भेल की ओर से 46 महीने के रिकार्ड कम समय में चालू किए जाने के बाद यह इकाई वाणिज्यक रूप से काम करने लगी है।’’ भेल तेलंगाना में यादाद्री, भद्राद्री और कुछ अन्य बिजली परियोजनाओं पर भी काम कर रही है।