इन्फोसिस के मुनाफे में सालाना आधार पर 30% की कमी, कंपनी ने किया बॉयबैक का एलान
नई दिल्ली
भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के मुनाफे में बड़ी गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा 29.62 फीसद कम होकर 3,610 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,129 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
तीसरी तिमाही में इन्फोसिस की शुद्ध बिक्री में सालाना आधार पर 20.3 फीसद का इजाफा हुआ है। वहीं तिमाही आधार पर यह 3.8 फीसद बढ़कर 21,400 करोड़ रुपये हो गया।
इसके साथ ही कंपनी ने 8,260 करोड़ रुपये के शेयर बॉयबैक की घोषणा की है। इन्फोसिस प्रति शेयर 800 रुपये के भाव से शेयरों की खरीदारी करेगी।
गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 0.58 फीसद की मामूली तेजी के साथ करीब 4 रुपये मजबूत होकर 683.70 रुपये पर बंद हुआ। शेयर बॉयबैक के लिए जो रकम तय की गई है, वह आज के भाव के मुकाबले करीब 20 फीसद अधिक है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने शेयरधारकों को दिए जाने वाले विशेष लाभांश के बारे में भी जानकारी दी है।
कंपनी ने प्रति शेयर 4 रुपये का विशेष लाभांश दिए जाने का ऐलान किया है। लाभांश वितरण के लिए 25 जननवरी को रेकॉर्ड डेट तय किया गया है, जबकि भुगतान की तारीख 28 जनवरी रखी गई है।
पिछले साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये का बॉयबैक किया था। इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश दिया था। लाभांश के मद में कंपनी ने 2600 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।