मंत्री तोमर के प्रयासों से प्रदेश को मिलेंगे 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन

भोपाल
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से प्रदेश को बीस हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिलने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बातचीत की है। दोनों ने ही आश्वासन दिया है कि यह इंजेक्शन प्रदेश को प्राप्त होंगे।
हिमाचल प्रदेश की एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कम्पनी के पास बीस हजार इंजेक्शन का स्टॉक रखा हुआ है। यह इंजेक्शन कम्पनी को कनाडा एक्सपोर्ट करना था। केंद्र सरकार द्वारा एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने के बाद, यह इंजेक्शन कम्पनी के पास रखे हुए है।
दरअसल इंदौर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में रविवार को यह मामला सामने आया था। जिसमें बताया गया कि हिमाचल प्रदेश की एक दवा कंपनी के पास कनाडा भेजने के लिए बीस हजार इंजेक्शन रखे हुए हैं। जिसमें एक पूर्व विधायक ने तुरंत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मोबाइल कर इस विषय से अवगत कराया।
तोमर में विश्वास दिलाया है कि वे जल्द ही इस विषय में प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे व इन इंजेक्शन की इंदौर व मध्य प्रदेश में उपलब्ध करा सके इसका प्रयास करेंगे। बाद में इंदौर के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री, सांसद एवं खरगौन के पूर्व सांसद ने भी तोमर से इस संबंध में बात की।