मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री ने दे दी साध्वी प्रज्ञा को जीत की बधाई

भोपाल
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भोपाल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा को मैदान में उतारा है. साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी का प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उन्हें जीत की एडवांस में बधाई दे दी. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर का बीजेपी से उम्मीदवार बनने का मैं स्वागत करती हूं और उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देती हू्ं."
इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक साथ कई ट्वीट किए. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे गर्व, संतोष एवं प्रसन्नता है, मेरी मनोकामना पूरी हुई. भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह को साध्वी प्रज्ञा चुनाव में पराजित करें, यह बहुत सारे कारणों से बहुत जरूरी है. उमा भारती ने आगे कहा कि उनकी जीत में सिर्फ बीजेपी ही नहीं जीतेगी, राष्ट्रवाद जीतेगा और भारतीय संस्कृति पर आतंक का दाग लगाने की कोशिश करने वाले लोग पराजित होंगे.
बता दें, मंगलवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता लेने वाली साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, कई दिन से उनके भोपाल से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. बुधवार (16 अप्रैल) को उन्होंने भोपाल स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि वह ही बीजेपी की उम्मीदवार होंगी.
वहीं, भोपाल पर बीजेपी की तरफ से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाने के ऐलान के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूं, आशा करता हूं कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको (साध्वी प्रज्ञा) पसंद आएगा. मैं मां नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूं और नर्मदा जी से आशीर्वाद मांगता हूं कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें. नर्मदे हर.'