मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक, MP में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई

इंदौर
मध्य प्रदेश में इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैक करने वाले ने वेबसाइट पर आपत्तिजनक बातें भी लिख दी है। वेबसाइट पर इंदौर पुलिस के अधिकारियों के नाम के सामने 'हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला फ्री कश्मीर और पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है' यही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के DGP और IG इंदौर की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे को गलत तरीके से लगाया है। सोमवार को ही मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया था।
आशंका है कि मोहम्मद बिलाल नाम का पाकिस्तानी हैकर है। इसने पूर्व में दिल्ली BJP की वेबसाइट हैक करके पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिख दिया था। इसके अलावा अप्रैल 2018 में आंध्रा यूनिवर्सिटी और 15 अक्टूबर 2018 को गोवा BJP की वेबसाइट हैकिंग में भी बिलाल का हाथ था।
इंदौर आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने अभी वेबसाइट ब्लॉक है। आरोपी को तुरंत पकड़ लिया जाएगा। इंदौर व आस-पास के जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है। हैकिंग का पता चलते ही इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर टीम हरकत में आ गई है। वह वेबसाइट रिकवर करने के साथ ही हैकर्स की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।