20 वर्षों से मुश्ताक और उनका परिवार ग्रामीणों को मुफ्त में बांट रहा पानी
मेंहदवानी
मध्य प्रदेश में इन दिनों जल संकट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए लोग मरने और मारने पर उतारू हैं. वहीं आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडोरी में एक शख्श ऐसा है जो जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के घर-घर जाकर प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी मुफ्त में पहुंचा रहा है.
मेंहदवानी गांव के रहने वाले मुश्ताक खान को स्थानीय लोग पानी वाले भाईजान के नाम से जानते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मुश्ताक और उनका परिवार पिछले 20 वर्षों से न सिर्फ अपने गांव बल्कि आसपास के गांवों के लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं.
मेंहदवानी इलाके में भीषण जल संकट को देखते हुए मुश्ताक ने अपने खेत पर खुद के पैसों से बोर कराया है. ट्रैक्टर और टैंकर के जरिए घर घर जाकर पानी की किल्लत झेल रहे ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पेयजल मुहैया करा रहे हैं.
पानी वाले भाईजान के नाम से मशहूर मुश्ताक की दरियादिली के कारण गांव के लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल संकट को लेकर वो नेता और अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं. गर्मी के दिनों में गांव के तमाम जल स्रोत सूख जाने के कारण भीषण जल संकट के हालात बन जाते हैं. ऐसे में उनका ये 'पानी वाला भाईजान' रोजाना 4 से 5 टैंकर शुद्ध पीने का पानी लोगों के घर घर पहुंचाता है.
इतन ही नहीं गांव में शादी व दुख के कार्यक्रमों में भी पानी से लेकर हर संभव मदद मुश्ताक भाई द्वारा मिलती है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से उनके इलाके में जल संकट की विकराल स्थिति बनी हुई है. इस बात की जानकारी मिलने पर मुश्ताक भाई और उनके परिवार ने यह संकल्प लिया था. इसलिए पूरी ईमानदारी से वो इस नेक काम को आगे भी जारी रखना चाहते हैं.
बहरहाल, जवाबदार अधिकारी और नेता इलाके में जल संकट के हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं. बावजूद इसके कुछ करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. वहीं इलाके के तहसीलदार मुश्ताक की दरियादिली की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित करने की बात कर रहे हैं.