'मध्य प्रदेश में जीती कांग्रेस तो सीएम पद के लिए कमलनाथ से बेहतर कोई नहीं'

भोपाल
जनता की अदालत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का फैसला तो 11 दिसंबर को होगा, लेकिन कमलनाथ एमपी में कांग्रेस के 140 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. मतगणना के लिए कमलनाथ की क्लास अटेंड करने भोपाल आए कांग्रेस उम्मीदवारों ने जोश में बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी पहली पसंद बताया. राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी इस बात को लेकर कांग्रेस को घेरती रही है कि कांग्रेस के पास राज्य में नेतृत्व का चेहरा ही नहीं है. इसके बाद भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया.
अब कांग्रेस के नेता खुलकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रहे हैं. ये अलग बात है कि साथ में ये भी कहा जाता है कि आखिरी फैसला तो राहुल गांधी को लेना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सूबे में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे थे.
मध्य प्रदेश की राजनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा ने कहा, 'अगर हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रदेश में कमलनाथ जी को मौका दिया जाता है, तो अच्छा रहेगा. कमलनाथ जी यूपीए सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री कर चुके हैं. अनुभव के साथ ही उन्हें पूरे मध्य प्रदेश की भी जानकारी है.'
जबलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार आलोक मिश्रा ने कहा, 'वैसे तो मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पंसद कमलनाथ जी हैं. उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया तो बतौर सीएम पहली पसंद भी वहीं होंगे. इसके अलावा पार्टी का जो भी फैसला होगा, मंजूर है.' कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बाला बच्चन ने कहा, 'कमलनाथ जी 9वीं बार सांसद चुने गए. वह 38 साल से सांसद हैं. आज के समय में किसी भी राजनैतिक दल के पास ऐसा नेतृत्व नहीं है. वह अनुभवी और आदरणीय लीडर हैं.'
सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल पलिया ने कहा, 'कमलनाथ जी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं. अगर कोई परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री बनता है तो हमारे लिए इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा. वह इसके लायक हैं, वह मुख्यमंत्री क्यों न बनें. उन्हें लोग मध्य प्रदेश का विकास पुरुष कहते हैं. मैं तो उन्हें देश का विकास पुरुष मानता हूं.'
छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार दीपक सक्सेना ने कहा, 'हम लोगों की नजरों में तो सबसे अच्छे मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ही होंगे. क्योंकि उनकी नीतियां अच्छी हैं और आज एमपी जिस स्थति में चल रहा है, उससे उबारने की वो क्षमता रखते हैं.'
तेंदुखेड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी ने इसका निर्णय करेंगे. हालांकि कमलनाथ जी ने बहुत ही कुशलता से एमपी का चुनाव लड़वाया है. उनकी मेहनत के कारण ही सरकार बनेगी.'