मरने से पहले 36 करोड़ रुपये की वसीयत कुत्ते के नाम किए, ट्रस्ट से चलेगा पालतू का खर्च

मरने से पहले 36 करोड़ रुपये की वसीयत कुत्ते के नाम किए, ट्रस्ट से चलेगा पालतू का खर्च

नेशविल
अमेरिका के टेनेसी में एक शख्स मरने से पहले अपने कुत्ते लूलू के लिए पांच मिलियन डॉलर यानि कि करीब 36 करोड़ रुपये की वसीयत लिखकर गया है, ताकि उसके मरने के बाद उसका कुत्ता बेहतर और अच्छी जिंदगी बिता सके। लूलू की उम्र आठ साल है और अब वो टेनेसी की राजधानी नेशविल में रहेगा।

लूलू का ध्यान रखने वाली मार्था बुरटन का कहना है कि लूलू के मालिक बिल डोरिस एक सफल व्यापारी थे और उन्होंने कभी शादी नहीं की थी, वो कुत्तों से काफी ज्यादा प्यार करते थे। बिल डोरिस की पिछले साल मृत्यु हो गई थी। बिल डोरिस की वसीयत के मुताबिक, ये सारा पैसा लूलू के लिए ही खर्च किया जाएगा।

मार्था ने बताया कि बिल डोरिस को कुत्ते बहुत ज्यादा पसंद थे। मार्था, बिल डोरिस की दोस्त हैं और फिलहाल लूलू का ध्यान रख रही हैं। मार्था का कहना है कि वो नहीं जानती कि वो लूलू पर पांच मिलियन डॉलर खर्च कर पाएंगी या नहीं लेकिन जितना भी वो खर्च करेंगी, वो हर महीने मार्था को मिलता रहेगा। मार्था ने एक मुस्कान के साथ कहा कि वो कोशिश जरूर करेंगी।

लूलू के लिए जितनी भी खरीदारी की जाएगी। पहले को संग्रहकर्ता से मंजूर करवाई जाएगी। हालांकि लूलू के मरने के बाद इस राशि का क्या होगा, इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। इसके अलावा बिल डोरिस के पास कई जमीन भी हैं, जिसमें अंतरराज्यीय 65 भी शामिल है।

यहां कंफेडरेट जनरल नाथन बेडफोर्ड फॉरेस्ट की विवादित प्रतिमा स्थापित है। हालांकि इन जमीनों को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है।