मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, एयरपोर्ट पर दिखा डैशिंग अंदाज

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, एयरपोर्ट पर दिखा डैशिंग अंदाज

न्‍यू यॉर्क में लेडीलव मलाइका अरोड़ा के साथ अपना 34वां बर्थडे मनाने वाले अर्जुन कपूर हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचे थे। यहां वह इंडियन फिल्‍म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में शामिल हुए थे।

कपल जिसने हाल ही में अपना टूर पूरा किया, अब वापस मुंबई लौट आया है। दोनों की एयरपोर्ट से तस्‍वीरें सामने आई हैं। फोटोज में मलाइका वाइट प्रिंटेड टॉप, वाइट जींस और लॉन्‍ग ब्‍लैक ओवरकोट में हमेशा की तरह गॉरजस नजर आ रही हैं। लंबे बाल और स्‍टाइलिश सनग्‍लास उनके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं।

वहीं बात करें अर्जुन की तो वह ब्लैक प्रिंटेड टी-शर्ट, ब्‍लैक पैंट और ब्राउन जैकेट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। दोनों एयरपोर्ट पर न सिर्फ स्‍टाइलिश नजर आए बल्कि उन्‍होंने फैंन के साथ तस्‍वीरें भी खिंचाईं। देखें पिक्‍चर्स:

हाल ही में दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर बात की थी। चर्चा है कि दोनों जल्‍द शादी कर सकते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन अब आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म 'पानीपत' में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके साथ कृति सेनन और संजय दत्‍त में भी अहम रोल्‍स में दिखेंगे।