मां बनने के बाद बालों की देखभाल के लिए ऐसा करती हैं शेरिल
लॉस एंजेलिस
गायिका शेरिल ट्वीडी को बालों पर नारियल का तेल लगाना पसंद है। उनका कहना है कि नारियल का तेल बालों की देखभाल से लेकर मॉश्चुराइजर तक के लिए पर्याप्त है।
शेरिल ने ग्लैमर पत्रिका को बताया, ‘‘मां बनने के बाद एक बार फिर मैं खुद पर ध्यान देने लगी हूं। आपको समय ही नहीं मिलता। मां बनने के बाद आपके पास खुद के लिए समय नहीं होता। इसलिए मैं बालों की देखभाल के लिए सब तामझाम छोड़ सिर्फ नारियल तेल लगाती हूं। मैं इसका हर जगह इस्तेमाल करती हूं, बाल से लेकर पैर की उंगलियों तक।’’
शेरिल (35) 20 महीने के बेटे बेयर की मां है। वह मांओं को सलाह देते हुए कहती हैं कि पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी है। वह कहती हैं, ‘‘जब आपका बच्चा सो जाए, आप भी सो जाएं। मैं पिछले कुछ महीनों से ऐसा ही कर रही हूं।’’