महाकाल में 50 हजार भक्तों ने किए दर्शन
उज्जैन
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में साल के आखिरी रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। 50 हजार से अधिक भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए। भीड़ के मद्देनजर आम दर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश बंद था। भक्तों को नंदी हॉल के पीछे बेरिकेड्स से राजाधिराज के दर्शन हुए। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से मंदिर में अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
रविवार शाम एडीएम ने मंदिर के अधिकारियों की बैठक लेकर आदेश जारी किए। इन दो दिनों में भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग बंद है। कलेक्टर कार्यालय के सत्कार विभाग से ऑफलाइन अनुमति जारी हो रही है। यह पहला अवसर है जब मंदिर कार्यालय के बजाए कलेक्टर कार्यालय से भस्मारती अनुमति जारी हो रही है।
नए साल के पहले दिन भक्तों के लिए हलवा-पूरी: मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में साल के पहले दिन 1 जनवरी को देश-विदेश से आने वाले भक्तों को हलवा पूरी परोसा जाएगा। निशुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। पर्व त्योहार के समय भक्तों के लिए विशेष भोज रखा जाता है।