महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव- विरोध किया, तो पति को भेजे आपत्तिजनक फोटो और विडियो

महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव- विरोध किया, तो पति को भेजे आपत्तिजनक फोटो और विडियो

गुड़गांव 
एक महिला ने अपने परिचित युवक पर रेप का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। महिला इसके लिए राजी न हुई तो आरोपित ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और विडियो पति को वॉट्सऐप पर भेज दी। आरोप है कि यूपी के जेवर निवासी युवक ने प्लॉट दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की जूलरी भी महिला से ली थी। अब उसे भी नहीं लौटा रहा है। महिला थाना वेस्ट पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।  
 
शिकायत देने वाली महिला कादीपुर गांव के पास रहती है। महिला ने शिकायत दी है कि कुछ महीने पहले बहन के परिचित व्यक्ति से प्लॉट लेने के लिए संपर्क किया था। उसने यूपी के जेवर निवासी युवक मुकेश से संपर्क कराया। मुकेश से प्लॉट को लेकर कई बार बातचीत व मीटिंग हुई। प्लॉट के लिए महिला के पास कैश नहीं था तो उसने करीब 5 लाख रुपये कीमत के अपने जेवर युवक को दे दिए। 

इसके बाद युवक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। महिला ने विरोध किया और अपनी जूलरी मांगी तो आरोपित मुकेश अश्लील विडियो और फोटो पति को भेजने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल कर युवक ने महिला से रुपये भी मांगे। 5 नवंबर को मुकेश ने महिला के आपत्तिजनक फोटो उनके पति को भेज दिए। 

इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि फोटो लेकर पति व अन्य को वायरल करने पर आईटी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। महिला थाना वेस्ट की पुलिस मामले की जांच कर रही है।