विराट कोहली पर बनाया जा सकता है दबाव: ट्रेविस हेड
सिडनी
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड ने कहा है कि टेस्ट सीरीज़ में मेजबान टीम के तेज़ गेंदबाज़ों और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच टक्कर देखना रोमांचक होगा। ट्रेविस ने छह दिसंबर से शुरू होने जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को लेकर कहा कि भारतीय कप्तान भी इंसान है और उनपर दबाव बनाना मुश्किल नहीं है। ट्रेविस एडिलेड ओवल टेस्ट में मध्यक्रम में आस्ट्रेलिया के उपयोगी बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय टीम और उसके कप्तान विराट के लिये बड़ा खतरा साबित होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि विराट के खिलाफ मुझे गेंदबाजी नहीं करनी है। उम्मीद है कि हमारी गेंदबाजी तिकड़ी ही विराट एंड कंपनी के लिये काफी साबित होगी। ट्रेविस ने कहा कि हमारी टीम भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना सकती है। वैसे भी दुनिया में हम सभी इंसान है और इंसानों पर दबाव बनाया जा सकता है। हम जानते हैं विराट एक अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वह भी इंसान है और हमारे अच्छे गेंदबाज़ उनपर दबाव बना सकते हैं।