मांगों को लेकर कल परिवहन मंत्री से मिलेंगे RTO का प्रतिनिधिमंडल

मांगों को लेकर कल परिवहन मंत्री से मिलेंगे RTO का प्रतिनिधिमंडल

भोपाल
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के बाबू सहायक ग्रेड दो और तीन के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी पुरानी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात करेंगे। 

परिवहन मंत्री ने जिस दिन औपचारिक पद ग्रहण किया था, उस दिन कर्मचारियों ने बातचीत की थी, तब उन्होंने शनिवार का समय दिया था। इसमें कर्मचारी अपनी सबसे पुरानी मांग वर्दी की उठाएंगे। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि आरटीओ कर्मचारियों की कई बार वाहन चैकिंग व अन्य कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे में बिना वर्दी के काम करने में बहुत परेशानी होती है। संगठन को आश्वासन मिला था कि एक जुलाई से उन्हें वर्दी पहनने के अधिकार मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि इस संबंध में पूर्व परिवहन मंत्री की ओर से आदेश जारी हो गए थे, लेकिन शासन स्तर पर फाइल रुकी हुई हैं। आर्डर करवाने के लिए नए परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे।