चुनाव आयोग ने रखा 80 फीसदी मतदान का लक्ष्य
भोपाल
चुनाव आयोग ने इस बार 80 फीसदी से ज़्यादा मतदान का लक्ष्य रखा है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक इंतज़ाम किए हैं.आयोग का दावा है कि मतदान के इंतज़ाम पूरे और पुख़्ता हैं. पूरे मध्यप्रदेश में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा. सिर्फ नक्सल प्रभावित ज़िले बालाघाट के ज़िले के 3 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा जो 3 बजे तकचलेगा. युवा वोटर्स को लुभाने के लिए निर्वाचन आयोग ने तमाम एप लॉन्च किए है ताकि वोट परसेंट बढ़ सकें.