मीना हैरिस को वाइट हाउस से करारा झटका
वॉशिंगटन
भारत में किसानों के आंदोलन में कूदीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस को राष्ट्रपति कार्यालय वाइट हाउस से करारा झटका लगा है। दरअसल, मीना हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की लोकप्रियता का इस्तेमाल अपने ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए कर रही थीं। वाइट हाउस ने अब मीना हैरिस को स्पष्ट रूप से ताकीद किया है कि वह कमला हैरिस का नाम अपने ब्रांड को बनाने में न करें।
वाइट हाउस के अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि मीना हैरिस का अपने ब्रांड को बढ़ावा देने का नैतिक असर पड़ सकता है। वाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर मीना हैरिस के बारे में कहा, 'कुछ चीजों को ठीक नहीं किया जा सकता है।' मीना हैरिस का ब्रांड बाइडेन-कमला हैरिस की नई नवेली सरकार के लिए एक संवेदनशील मुद्दा बन गया है।
मीना हैरिस कर रही हैं कमला के नाम का इस्तेमाल
मीना हैरिस पेशे से वकील हैं और अब उद्यमी बन गई हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोवर हैं। इंस्टाग्राम पर वह राजनीतिक से लेकर निजी मुद्दों पर अक्सर कॉमेंट करती रहती हैं। उन्होंने महिलाओं के एक कपड़ों का ब्रांड बनाया है। कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने से ठीक पहले उनकी किताब जारी हुई थी। वह कई टीवी डिबेट्स में कई मुद्दों पर राय देती रही हैं।

bhavtarini.com@gmail.com 
