मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलर्स की जमकर की तारीफ, बल्लेबाजों को दी ये नसीहत

 मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलर्स की जमकर की तारीफ, बल्लेबाजों को दी ये नसीहत

 नई दिल्ली  
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज भले ही मुंबई इंडियंस ने हार के साथ किया हो, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टीम ने जिस तरह से जीत दर्ज की, उससे फैन्स काफी खुश होंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने केकेआर के जबड़े से जीत छीनी और इसमें गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 153 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए केकेआर को 10 रनों से हराया। एक समय केकेआर को 31 गेंद पर 31 रनों की जरूरत थी और उनके खाते में सात विकेट बचे थे, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने पूरे मैच का नक्शा ही बदल दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को एक खास नसीहत भी दी।
 
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'जबर्दस्त वापसी, हर किसी ने गजब का जज्बा दिखाया। आप ऐसे मैच कम ही देखते हैं। इस मैच से काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा। केकेआर ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की थी। राहुल चाहर गेंदबाजी के लिए आए और हमारे लिए कुछ अहम विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या ने कुछ कसे ओवर डाले, जो हमारे लिए अहम साबित हुए। यह पूरी तरह से टीम एफर्ट था और गेंदबाजों को क्रेडिट जाता है।'
 
रोहित ने आगे कहा, 'एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़ना होगा। चेन्नई का ट्रेंड है कि आप पहली गेंद से बड़े शॉट नहीं खेलना शुरू कर सकते। जब बल्लेबाजी करने जाएं, तो आपको प्लान करके जाना होता है। हमने करीब 15-20 रन कम बनाए थे। हमें अंत में अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमें समझना होगा कि हमें डेथ ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करनी है, लेकिन मैं साथी खिलाड़ियों से कुछ छीनना नहीं चाहता हूं। सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म को आगे ले जा रहे हैं। वह निडर होकर खेलता है। यह हमारे लिए पॉजिटिव बात है।'