मुंबई: कुर्ला रेलवे स्टेशन पर दीवार गिरी, 4 लोग घायल

मुंबई            
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक पुरानी दीवार ढह जाने से 4 लोग घायल हो गए. घटना सुबह 10 बजे की है. यह दीवार रेलवे और निगम के इलाके को बांटती थी. घटना के तुरंत बाद रेलवे और आपदा प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. कुर्ला रेल खंड पर ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. यहां रेल सेवा सुचारू ढंग से जारी है. हादसे में घायल लोगों को स्थानीय भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे और निगम की प्रॉपर्टी को बांटने वाली यह दीवार कुर्ला पश्चिम के हरियाणावाला में स्थित है. घटना सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है. लोगों को बचाने और राहत कार्य के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है.

जो लोग घायल हुए हैं उनके नाम हैं-लक्ष्मण विष्णु पाटिल (50), मोहम्मद सिराज पंतोजी (30), लक्ष्मण बाबूराव खटल (29) और आमिर कासिम खान (59). घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध किया. लोगों की शिकायत है कि इस जर्जर दीवार के बारे में काफी पहले से स्थानीय प्रशासन और रेलवे को सूचना दी जा रही थी लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब यह हादसा हो गया.