मुख्यमंत्री कमलनाथ का ऐलान, कन्या विवाह योजना में अब मिलेंगे 51 हजार रुपये

भोपाल
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनते ही कमलनाथ ने कर्ज माफी का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा कमलनाथ ने तीन और ऐलान किए हैं. जिनमें प्रदेश के 70 प्रतिशत लोगों को जो रोजगार देने वाले को मदद मिलेगी. कन्या विवाह की सहायता राशि की घोषणा करना और पूरे प्रदेश में चार गारमेंट पार्क बनेंगे ताकि आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकें.
खास बात यह है कि इनमें से एक ऐलान में संशोधन किया गया है. कन्या विवाह और निकाह योजना में संशोधन कर अनुदान राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है.
बता दें कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही अपने चुनावी वादे पर अमल किया. उन्होंने सीएम की कुर्सी पर बैठते ही किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत किए. इसके कदम के तहत किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कन्या विवाह और निकाह योजना में संशोधन कर कन्या की खुशहाली के लिये अनुदान राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दिया है।#CongressNeVachanNibhaya pic.twitter.com/2ADBm4faRM
— MP Congress (@INCMP) December 17, 2018
कर्जमाफी का मौजूदा और डिफाल्टर किसानों को भी फायदा होगा. सहकारी के साथ ही राष्ट्रीय बैंकों से भी इस बारे में चर्चा की गई है. कर्ज माफी की फाइल पर साइन करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मैंने अपना वादा पूरा किया.' अनुमान लगाया जा रहा है कि वे बेरोजगारों को महंगाई भत्ता देने का ऐलान भी जल्द कर सकते हैं. इसको लेकर एक ड्राफ्ट तैयार हो चुका है.