कांग्रेस प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने मैदान में उतरे कंप्यूटर बाबा!

कांग्रेस प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने मैदान में उतरे कंप्यूटर बाबा!

भोपाल 
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से नाराज चल रहे कम्प्यूटर बाबा ने खुलकर कांग्रेस का समर्थन देना शुरू कर दिया है. भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आरीफ अकील के बाद अब दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा को घर पहुंचकर आशाीर्वाद दिया.

प्रदेशभर में कम्प्यूटर बाबा, आचार्य प्रमोद कृष्णन के साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. और उन्होंने शिवराज सरकार पर साधु-संतों ने अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों नर्मदे संसद में जुटे सैकड़ों संतों ने 28 नवंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है. कम्प्यूटर बाबा ने शुक्रवार को यह ऐलान करते हुए प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल वह कांग्रेस को देंगे.

जबलपुर में हुई नर्मदे संसद के मंच से स्वामी वैराज्ञानंद गिरी ने भी कहा था कि वो डंके की चोट पर कांग्रेस के समर्थन का ऐलान करते हैं. संतों ने कहा हम बरसों से BJP का साथ देते आ रहे हैं लेकिन अबकी बार कांग्रेस का साथ देंगे. उन्होंने आह्वान किया था कि सभी पार्टियों को पछाड़कर कांग्रेस की सरकार बनाइए.