आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

भोपाल
चुनाव से पहले प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी है।प्रदेश सरकार द्वारा उनको बढ़ा हुआ मानदेय दिवासी से पहले ही दे दिया जाएगा। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में प्रदेश में  एक लाख 80 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं है।

दरअसल, अप्रैल में मुख्यमंत्री शिवराज  ने सीएम हाउस में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता, सहायिका और उप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। घोषणा के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 10 हजार और सहायिका को पांच हजार रुपए महीना मानदेय दिया जाना है।बताते चले कि इसकी 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देती है। केंद्र सरकार ने 11 सितंबर 2018 को अपने हिस्से की राशि में बढ़ोतरी की है। राज्य शासन ने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से पहले इसके निर्देश जारी कर दिए थे। अब इस हिसाब से मानदेय का भुगतान किया जाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों को हर हाल में दीपावली से पहले मानदेय या वेतन का भुगतान करने को कहा है।

बता दे कि सितंबर माह में केंद्र सरकार ने देशभर के आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र के हिस्से में वृद्धि करते हुए आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दुगुना करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया था। जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपये था, उन्हें अब 3500 रूपये किया गया और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपये के स्थान पर 2250 रूपये।केंद्र ने बढ़ा हुआ मानदेय एक अक्टूबर से लागू किया है।इसके अलावा यह भी फैसला किया गया था कि उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त दी जाएंगी।