मुजफ्फरपुर के पूर्व मुखिया हत्याकांड में फंसे बीजेपी विधायक, केस दर्ज

मुजफ्फरपुर के पूर्व मुखिया हत्याकांड में फंसे बीजेपी विधायक, केस दर्ज

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुज़फ्फरपुर स्थित सुमेरा के पूर्व मुखिया मोहम्मद आलीशान हत्याकांड में  कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. ये केस मृतक के भाई मोहम्मद जान के बयान पर हुआ है. दर्ज केस में  चुनावी अदावत में हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

मंगलवार की सुबह पूर्व मुखिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने पूर्व मुखिया को निशाना बनाते हुए पूरे शरीर में 11 गोलियां मारी थीं. मृतक आलीशान मोहम्मद की पत्नी अंगूरी खातून वर्तमान मुखिया हैं. घटना के विरोध में भारी बवाल और हंगामा हुआ था.

जानकारी के मुताबिक सुबह-सुबह दो बाइक सवार चार अपराधियों ने आलीशान को खदेड़ कर गोलियों से भून दिया था और फरार हो गए थे. गोली लगने से अलीशान की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों ने सदर थाना के गोबरसही चौक पर एनएच 28 को जाम कर दिया था. घटना जिले के कुढ़नी थाना के सुमेरा पंचायत की थी.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हत्या के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. मृतक के बेटे ने बताया कि गांव के ही प्रेम साह से पुरानी रंजिश चल रही थी. इसके पूर्व भी आलीशान के रिश्तेदार जावेद की हत्या हो चुकी है.

इस हत्या के बाद इलाके में तनाव के हालात बन गए हैं. आक्रोशित मुखिया समर्थकों ने NH 28 को जाम करने के बाद टायर जलाकर प्रदर्शन किया था और उधर के गुजरने वाली कई गाड़ियों को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ भी की थी.