मूंग उड़द का स्टाक सत्यापित करें
हरदा
कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने वेयरहाउस प्रबंधक को निर्देशित किया कि दो दिवस में जिले के सभी शासकीय एवं निजी गोडाउन की जांच कर उपलब्ध मूंग उड़द का स्टाक सत्यापित करें। बिना एसडीएम की अनुमति के यहां से बाहर नहीं निकला जाए। जिले के मण्डी सचिव एक अप्रैल से आज तक मूंग और उड़द की बिक्री की सूची तैयार कर एसडीएम को उपलब्ध करायेंगे। जिन्होने माल बेच दिया है, उनके नाम हटाये जाए। उन्होने निर्देशित किया जिन अधिकारियों की ड्यूटी भौतिक सत्यापन हेतु लगाई गई है वे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान ये निर्दश दिए। उन्होने सीएम हेल्पलाईन के एल-4 पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होने एलडीएम को संस्थागत वित्त के एल-4 पर लंबित प्रकरणों हेतु संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल के साथ बैठकर निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया। श्री द्विवेदी ने एल-4 पर एक भी शिकायत न होने पर ऊर्जा विभाग की प्रशंसा की। श्री द्विवेदी ने संतुष्टीपूर्वक निराकरण की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के निराकरण में संतुष्टी का प्रतिशत 50 प्रतिशत से अधिक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि अगले हफ्ते यदि सुधार नहीं आया तो नोटिस दूंगा। बैठक में श्री द्विवेदी ने समाधान आनलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निराकरण हेतु निर्देशित किया। श्री द्विवेदी ने बैठक में लोक सेवा अंतर्गत समय सीमा से बाहर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन को कहा कि विकलांगता प्रमाण-पत्र के 33 आवेदन समय सीमा से बाहर होने है। आपके विभाग को परीक्षण करना है। यदि हितग्राही नहीं आया तो उसे बुलवाए वरना जुर्माना आप पर लगेगा। श्री द्विवेदी ने पंजीकृत मजदूरों का सत्यापन कार्य कम होने पर नगर पालिका अधिकारी हरदा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिरकिया को जल्द ही वेरीफीकेशन कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया हितलाभ से कोई भी हितग्राही वंचित न रहे। स्मार्ट कार्ड जनप्रतिनिधि के माध्यम से वितरित किये जाये। श्री द्विवेदी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीआईयु के अधिकारी का आधा दिवस का वेतन कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर काटने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कोचले ने विभागीय अधिकारियों को तीन दिवस में कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने जिला परिवहन अधिकारी श्री अहाके को वाहनों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन संबंधित जानकारी समय से प्रेषित करें। जानकारी यदि समय से नहीं प्राप्त होती है तो कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गेहूँ खरीदी का कुछ भुगतान किसानों को होना शेष है। श्री द्विवेदी ने शेष भुगतान जल्द ही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हरिसिंह मीणा, अपर कलेक्टर श्री बी.एल. कोचले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति प्रियंका गोयल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।