मैक्स फाइनेंशियल का शुद्ध लाभ बढ़ा 41 फीसदी, पहुंचा 139.89 करोड़ पर
नई दिल्ली
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज को तीसरी तिमाही में अच्छा फायदा हुआ है। वित्त वर्ष 2018-19 की तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 41 फीसदी की बढ़त देखी गई है। आपको बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में भी कंपनी को मुनाफा हुआ था।
कंपनी को हुआ इतना लाभ
आपको बता दें कि मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ सोमवार को 41 फीसदी की बढ़त के साथ 139.89 करोड़ रुपए रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 99.45 करोड़ रुपए था।
कंपनी की कुल आय है इतनी
वित्त वर्ष 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 56.33 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 176.57 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 131.43 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल उनकी बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है।