मैक्सिको के गोलकीपर जेवियर कर रहे मॉडल साराह कोहान को डेट

 जालन्धर 
फीफा विश्व कप के दौरान चर्चा में आए मैक्सिको के स्ट्राइकर जेवियर हर्नान्डेज बीते दिन अपनी गर्लफ्रैंड और इंस्टाग्राम मॉडल साराह कोहान के साथ मियामी बीच पर छुट्टियां मनाते हुए दिखे।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर की रहने वाली साराह के इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर हैं। उसने कुक आइसलैंड, बोराबोरा, हवाई, बाहामास, यूरोप और साऊथ अमरीका के कई बीचों पर हॉट फोटोशूट करवाए हैं। साराह सुंदर होने के साथ पढ़ी-लिखी भी हैं। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवॢसटी और कोलंबिया यूनिवॢसटी से विभिन्न कोर्स किए हैं।